40 लोगों की मौत माली के नाइजर बॉर्डर पर हमला में
बमाको, 22 मार्च (हि.स.)। नाइजर के ताहुआ क्षेत्र में माली की सीमा के पास सशस्त्र हमलावरों के हमले में 40 लोगों की मौत हो गई। सरकारी प्रवक्ता की ओर से सोमवार को यह जानकारी दी गई है।
प्रवक्ता अब्दुल रमन जकारिया ने बताया कि हमलावरों का पता लगाने के लिए सैनिकों को भेज दिया गया है। हालांकि यह पता नहीं चल सका है कि इन हमलों के पीछे कौन है।
उल्लेखनीय है कि कई सशस्त्र समूह नाइजर और पड़ोसी साहेल देशों में सक्रिय हैं। इनमें से कुछ इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह से जुड़े हैं और अन्य अल कायदा समूह से। माली सीमा क्षेत्र में लगातार इस तरह के हमले होते रहते हैं।