अफगानिस्तान : ननगरहार विस्फोट मामले में 40 गिरफ्तार
काबुल, 21 सितंबर (हि.स.)। अफगानिस्तान के ननगरहार प्रांत के जलालाबाद शहर में शनिवार और रविवार को हुए विस्फोट के संबंध में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
स्थानीय मीडिया के अनुसार इस्लामिक अमीरेट ऑफ अफगानिस्तान के इंटेलिजेंस डायरेक्टोरेट के प्रमुख ने बताया कि जलालाबाद शहर में सोमवार औऱ रविवार को हुए विस्फोट के संबंध में 40 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
इंटेलिजेंस चीफ डॉक्टर बशीर ने बताया कि इंटेलिजेंस अधिकारियों को लक्ष्य कर हमले किए जा रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि हमलों के पीछे कौन है लेकिन रविवार को हुए हमले की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट खुरासन/दाएश ने ली है।
उल्लेखनीय है कि तालिबान ने लोगों को उनकी सुरक्षा और संपत्ति की रक्षा का विश्वास दिलाया था। तालिबान ने 15 अगस्त को काबुल पर कब्जा करने के बाद लोगों को आश्वस्त किया था।