4 दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
छत्तीसगढ़ में मौसम एक बार फिर लोगों के लिए परेशानी का सबब बन सकता है.
इसलिए इन दिनों में यदि आपने कहीं घूमने-फिरने या बाहर जाने के लिए प्लान बना रखा है,
तो पहले मौसम के मिजाज को जरूर परख लें और इसके बाद ही बाहर निकलें, वरना परेशानी में फंस सकते हैं.
मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है जिसमें कहा गया है, कि बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बनने की वजह से राज्य के कई हिस्सों में 26 सितंबर यानि अगले चार दिनों तक मौसम खराब रहने की संभावना है.
कई इलाकों में गरज के साथ जोरदार बारिश हो सकती है.
इन इलाकों में ब्रजपात को लेकर भी लोगों से सावधानी बरतने को कहा गया है.
वहीं कुछ क्षेत्रों में हल्की या मध्यम बारिश होने की संभावना जताई गई है.
मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार को कई जगहों पर तेज बारिश के आसार दिख रहे हैं.
इस दिन कांकेर को छोड़कर पूरे प्रदेश में येलो अलर्ट जारी किया गया है.
मौसम विभाग ने गरज और चमक के साथ भारी बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी दी है.
वहीं बुधवार और गुरुवार को उत्तरी और दक्षिणी छत्तीसगढ़ के लिए येलो अलर्ट है.
यहां के कई इलाकों में भारी बारिश के साथ आंधी-तूफान और बज्रपात का अलर्ट है.
छत्तीसगढ़ में इस बार मॉनसून तो देर से आया परन्तु राज्य के ज्यादातर हिस्सों में कुल मिलाकर अच्छी बारिश हुई .
इसको लेकर जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक राज्य में एक जून दो हजार चौबीस से तेईस सितंबर तक एक हजार एक सौ अड़सठ मिलीमीटर औसत बारिश दर्ज की गई है.
अबतक बीजापुर जिले में सबसे ज्यादा दो हजार तीन सौ छब्बीस मिलीमीटर बारिश हुई है.
इसकी वजह से बीते दिनों बीजापुर में जनजीवन बुरी तरह से प्रभावित हुआ था. इलाके की सभी नदी नाले उफान पर थे.
अब ताजा अलर्ट से बीजापुर के लोगों की परेशानी एक बार फिर बढ़ सकती है. बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, नारायणपुर जिलों में भी कुछ जगहों पर गरज के साथ तेज बारिश और बज्रपात की संभावना जताई गई है और एलो अलर्ट जारी किया गया है.
अब तक इस साल बीजापुर के बाद बलरामपुर में सबसे एक हजार छह सौ चौबीस मिलीमीटर बारिश हुई है.
सबसे कम पांच सौ पैंसठ मिलीमीटर बारिश बेमेतरा जिले में हुई है.