नई दिल्ली/मुंबई, 04 जून (हि.स.)। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) ने द्वैमासिक मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक में ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया है। आरबीआई ने तीन दिवसीय बैठक के बाद रेपो रेट और रिवर्स रेपो रेट को अपरिवर्तित बनाए रखने का फैसला किया है। रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास ने शुक्रवार को यहां ये जानकारी दी।
आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति ने कोविड-19 के असर को खत्म करने के लिए जब तक अनिवार्य होगा, मौद्रिक रुख को उदार बनाए रखने का फैसला किया है। शक्तिकांत दास ने कहा कि रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया है। रेपो रेट को 4 फीसदी और रिवर्स रेपो रेट को 3.35 फीसदी पर बनाए रखा गया है।
उल्लेखनीय है कि आरबीआई की मौद्रिक नीति समिति की द्वैमासिक बैठक 2 जून को शुरू हुई थी। रिजर्व बैंक ने अप्रैल में हुई पिछली एमपीसी बैठक में भी ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं किया था। इस समय रेपो दर 4 फीसदी पर और रिवर्स रेपो दर 3.35 फीसदी पर कायम है। आरबीआई हर दो महीने पर ब्याज दरों की समीक्षा करता है।