राजनांदगांव : चार इनामी नक्सली ढेर, मदनवाड़ा थाना प्रभारी शहीद
राजनांदगांव, 09 मई (हि.स.)। जिले के नक्सल प्रभावित मदनवाड़ा थाना क्षेत्र में शुक्रवार देर रात पुलिस की नक्सलियों के साथ मुठभेड़ हुई। इसमें चार इनामी नक्सलियो को पुलिस ने मार गिराया, जबकि थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए।
पुलिस के अनुसार मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के जंगलों में गश्त के लिए एक टुकड़ी निकली थी। नक्सलियों के मानपुर इलाके में लगातार सरगर्मी को देखते हुए मानपुर और कोहका की पुलिस पार्टी इसमें शामिल थी। इसी दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों से उनका आमना-सामना हो गया। नक्सलियों ने पुलिस टीम को आते देख फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस पार्टी ने भी जवाबी कार्रवाई की।
पुलिस के अनुसार मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा के नेतृत्व में क्षेत्र के जंगलों में गश्त के लिए एक टुकड़ी निकली थी। नक्सलियों के मानपुर इलाके में लगातार सरगर्मी को देखते हुए मानपुर और कोहका की पुलिस पार्टी इसमें शामिल थी। इसी दौरान जंगल में छिपे नक्सलियों से उनका आमना-सामना हो गया। नक्सलियों ने पुलिस टीम को आते देख फायरिंग शुरू कर दी, पुलिस पार्टी ने भी जवाबी कार्रवाई की।
पुलिस की नक्सलियों से मुठभेड़ और दोनों ओर से चला गोलीबारी के बीच जहां पुलिस ने चार इनामी नक्सलियों को ढेर कर दिया, वहीं मदनवाड़ा थाना प्रभारी श्याम किशोर शर्मा शहीद हो गए।गोलीबारी रुकने बाद पुलिस ने सर्च अभियान चलाकर चारों नक्सलियों के शव को बरामद किया। मुठभेड़ स्थल पर दो महिला और दो पुरुष के शव मिले, जिनकी पहचान प्रमिला (एक लाख का इनाम), सरिता (एक लाख का इनाम), कृष्णा (पांच लाख का इनाम) और मानपुर मोहल्ला कमेटी मेंबर अशोक (आठ लाख का इनाम) के रूप में हुई। इनके पास से पुलिस को एक एके-47 व अन्य हथियार बरामद हुए। नक्सलियों से मुठभेड़ की खबर के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र शुक्ता भी मौके पर पहुंचे।