दिल्ली में कोरोना से हालात संभालने केंद्र से भेजे गए 4 आईएएस

0

केन्द्रीय टीम राजधानी के सभी अस्पतालों का दौरा करके एक रिपोर्ट तैयार करेगी



नई दिल्ली, 14 जून (हि.स.)। देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए केंद्र सरकार हरकत में आ गई है और हालात को संभालने के लिए उसने अंडमान निकोबार और अरुणाचल प्रदेश में तैनात भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के चार अधिकारियों को तुरंत दिल्ली बुला लिया है। इसके अलावा दिल्ली सरकार के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों एससीएल दास और एसएस यादव को केंद्र के साथ जुड़ने का निर्देश दिया गया है। यह सभी अधिकारी दिल्ली सरकार की मदद करते हुए जल्द से जल्द कोरोना महामारी के तेजी से प्रसार पर काबू पाने का प्रयास करेंगे।
अंडमान निकोबार और अरुणाचल प्रदेश में तैनात आईएएस अवनीश कुमार, मोनिका प्रियदर्शिनी, गौरव सिंह राजावत और विक्रम सिंह मलिक का तबादला दिल्ली के लिए किया गया है। गृहमंत्री अमित शाह ने दिल्ली सरकार के दो वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों एससीएल दास और एसएस यादव को केंद्र के साथ जुड़ने का निर्देश दिया है। यह सभी अधिकारी दिल्ली सरकार की मदद करते हुए जल्द से जल्द कोरोना महामारी के तेजी से प्रसार पर काबू पाने का प्रयास करेंगे।
गृह मंत्री अमित शाह ने यह भी कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग, दिल्ली स्वास्थ्य विभाग, अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) और तीन नगर निगमों की एक संयुक्त टीम राजधानी के सभी अस्पतालों का दौरा करेगी। यह टीम बीमारी से लड़ने के लिए तैयारियों का निरीक्षण करेगी और एक रिपोर्ट तैयार करेगी। रविवार को गृहमंत्री शाह ने दिल्ली में कोरोना से बेकाबू होते हालात को देखते हुए एक उच्च स्तरीय बैठक की। शाह की अध्यक्षता में हुई इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डा. हर्षवर्धन, एम्स निदेशक रणदीप गुलेरिया सहित दिल्ली के उप-राज्यपाल अनिल बैजल और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल मौजूद रहे। शाह ने दिल्ली सरकार को आश्वस्त किया कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में केंद्र सरकार हर स्तर से दिल्ली की मदद करेगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *