मनी लॉन्ड्रिंग : मंत्री विश्वजीत कदम के ससुर की 4 करोड़ की संपत्ति जब्त

0

मुंबई, 09 अगस्त (हि.स.)। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्य सरकार के मंत्री विश्वजीत कदम के ससुर अविनाश भोसले की 4 करोड़ रुपये की संपत्ति प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जब्त की है। ईडी ने यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में की है।

विश्वस्त सूत्रों के मुताबिक ईडी ने अविनाश भोसले इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड के विरुद्ध मनी लॉन्ड्रिंग के तहत मामला दर्ज किया है। ईडी की टीम अविनाश भोसले, उनके बेटे अमित भोसले और परिवार के सदस्यों से लंबी पूछताछ कर चुकी है। साथ ही ईडी अविनाश भोसले के मुंबई, पुणे और नागपुर स्थित कार्यालयों पर छापामारी भी कर चुकी है और अब तक 40.34 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त कर चुकी है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *