चित्रकूट,14 जून (हि.स.)। उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश पुलिस के लिए चुनौती बने छह लाख के इनामी कुख्यात दस्यु सरगना बबली कोल गैंग के चार शातिर डकैतों को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिया। शुक्रवार को जिले के मारकुंडी थाना क्षेत्र के छेरिहा बांध के ऊपर स्थित शक्ति देवी मंदिर भौटी में पास डकैतों से पुलिस की मुठभेड़ हुई।
मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने मारकुंडी थाना क्षेत्र के छेरिहा बांध के ऊपर स्थित शक्ति देवी मंदिर भौटी के पास घेराबंदी की। वहीं पाठा के जंगलों में स्थित डकैतोें के ठिकाने पर पुलिस के पहुंचने की आहट मिलते ही डकैतों और पुलिस बल के बीच मुठभेड हो गई। काफी देर तक चली मुठभेड़ के बाद पुलिस ने दस्यु बबली कोल गैंग के हार्डकोर सदस्य फूलचंद्र पुत्र झल्ला कोल निवासी हरसड़ा, थाना मझगवां जिला सतना मध्यप्रदेश, दीपक कुमार पुत्र मनहरण साहू निवासी धावरा भाटा थाना संजा छत्तीसगढ़, उमेश कोल पुत्र त्रिवेणी कोल निवासी बाबूपुर, थाना सेमरिया जिला रीवां मध्य प्रदेश और विजय कुमार पुत्र बीना प्रसाद निवासी तिहाई कोटा, थाना कोटर, जिला सतना मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस टीम ने पकड़े गये चारों डकैतों के पास से 315 बोर के चार तमंचे, भारी मात्रा में जिंदा कारतूस और चार देसी बम भी बरामद किये हैं।
एसपी मनोज कुमार झा ने बताया कि पकड़े गये चारों बदमाशों पर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, यूपी के जिलों में अलग अलग थानों पर मुकदमा दर्ज है। इनसे पूछताछ में छह लाख रुपये के इनामी बबुली गैंग के बारे में अहम सुराग मिले हैं। उन्होेंने दावा किया कि जल्द ही पुलिस को बड़ी सफलता हासिल होगी।
एसपी मनोज कुमार झा ने बताया कि पकड़े गये चारों बदमाशों पर छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, यूपी के जिलों में अलग अलग थानों पर मुकदमा दर्ज है। इनसे पूछताछ में छह लाख रुपये के इनामी बबुली गैंग के बारे में अहम सुराग मिले हैं। उन्होेंने दावा किया कि जल्द ही पुलिस को बड़ी सफलता हासिल होगी।