बॉलीवुड की तीन बड़ी फिल्में 20 सितंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाली है। फिल्म ‘प्रस्थानम’, ‘द जोया फैक्टर’ और ‘पल पल दिल के पास’ शुक्रवार को रिलीज होगी। संजय दत्त अपनी होम प्रोडक्शन फिल्म ‘प्रस्थानम’ के साथ कमबैक करने के लिए तैयार हैं, वहीं सनी देओल के बेटे करण देओल को फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से लांच कर रहे हैं। सोनम कपूर इन दिनों लकी चार्म पर आधारित फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ को लेकर चर्चा में है। अब देखना होगा विकेंड पर कौन सी फिल्म धमाल मचाती है। हालांकि तीनों फिल्मों की कहानी अलग है और तीनों ही बड़े बजट की फिल्म है। दर्शकों को अलग-अलग जॉनर की तीनों का इंतजार है। देखना है कौन सी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होती है।
‘प्रस्थानम’- फिल्म ‘प्रस्थानम’ एक ताकतवर पॉलिटिकल लीडर और उसके अपने पारिवारिक रिश्तों की कहानी है। फिल्म 2010 में आई सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘प्रस्थानम’ का ही हिंदी रीमेक है। फिल्म को देव कट्टा ने डायरेक्ट किया है। संजू बाबा की पत्नी मान्यता दत्त इस फिल्म की प्रोड्यूसर है। फिल्म में संजय दत्त के अलावा मनीषा कोइराला, जैकी श्रॉफ, चंकी पांडे, अली फजल, अमायरा दस्तूर जैसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई देंगे।
‘पल पल दिल के पास’- देओल फैमिली की तीसरी पीढ़ी बॉलीवुड इंडस्ट्री में कदम रखने जा रही है। दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के पोते करण देओल फिल्म ‘पल पल दिल के पास’ से डेब्यू कर रहे हैं। फिल्म में उनके साथ अभिनेत्री सहर बाम्बा नजर आएंगी। करण की पहली फिल्म एक रोमांटिक ड्रामा है। इस फिल्म में करण देओल और सहर बाम्बा मुख्य भूमिका में है। फिल्म में करण और सहर की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। ‘पल पल दिल के पास’ सहर की भी डेब्यू फिल्म है। फिल्म को सनी देओल ने डायरेक्ट किया है। जी स्टूडियोज और सनी साउंड प्राइवेट लिमिटेड फिल्म के निर्माता हैं। यह फिल्म 20 सितंबर 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। धर्मेंद्र की 1973 में आई सुपर हिट फिल्म ‘ब्लैकमेल’ के मशहूर गाने पर इस फिल्म का नाम रखा गया है।
‘द जोया फैक्टर’- अभिनेत्री सोनम कपूर की फिल्म ‘द जोया फैक्टर’ 20 सितंबर को रिलीज होगी। फिल्म का निर्देशन अभिषेक शर्मा कर रहे हैं। ‘द जोया फैक्टर’ लेखक अनुज चौहान के उपन्यास पर आधारित फिल्म है। फॉक्स स्टार स्टूडियोज, पूजा शेट्टी और आरती शेट्टी द्वारा फिल्म का निर्माण किया गया है। फिल्म में एक महिला जोया सिंह सोलंकी की कहानी है, जो किसी विज्ञापन एजेंसी में काम करती है। वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए एक भाग्यशाली बन जाती है। फिल्म कॉमेडी, इमोशन और रोमांस से भरपूर है। इससे पहले सोनम कपूर फिल्म ‘एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा’ में नजर आईं थी।