बिहार में 387 दारोगा एकेडमी की परीक्षा में फेल

0

दस दारोगा को मिले हैं शून्य अंक

प्रोबेशन पर विभिन्न जिलों में हैं तैनात



पटना, 09 अक्टूबर (हि.स.) बिहार पुलिस में तैनात 387 दारोगा एकेडमी परीक्षा में फेल हो गए हैं। परीक्षा में असफल होने के बाद इनकी नौकरी खतरे में है। इन अधिकारियों की नौकरी जा सकती है। हैरानी की बात है कि इनमें से दस दारोगा ऐसे हैं, जिन्हें निदेशक मूल्यांकन में जीरो नंबर मिला है।

बिहार के राजगीर स्थित पुलिस एकेडमी से हाल ही में 1581 दारोगा पास आउट हुए हैं। 2018 बैच के इन अफसरों को फिलहाल प्रोबेशन पीरियड में बिहार के विभिन्न जिलों में तैनात किया गया है। एक सितंबर से ही आवंटित जिलों में वे योगदान दे रहे हैं। 26 अगस्त को सीएम नीतीश कुमार के समक्ष इनकी पासिंग आउट परेड हुई थी लेकिन हैरानी की बात है कि परीक्षा काल में तैनात इनमें से 387 दारोगा को सर्टिफिकेट नहीं दिया गया है, क्योंकि ये एकेडमी की परीक्षा में फेल हो गए हैं। दरअसल, ये एग्जाम ही पास नहीं कर पाए हैं। मिली जानकारी के अनुसार दस दारोगा को शून्य अंक मिले हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *