चीन में प्रइमरी स्कूल में चाकू से हमला, 37 बच्चे और 2 कर्मचारी घायल

0

नई दिल्ली, 04 जून (हि.स.)। चीन में गुरुवार को एक प्रइमरी स्कूल में चाकू से हमला किया गया। इसमें 37 बच्चे और 2 कर्मचारी घायल हो गए।
स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक ग्वांगजी स्वायत्त क्षेत्र के सुजू शहर में स्थित स्कूल में यह घटना घटी। स्थानीय प्रशासन ने हमले की पुष्टि की है और बताया है कि हमला उस समय हुआ जब सामन्य तौर पर बच्चे क्लास के लिए आते हैं। 37 बच्चों को हल्की चोटें आई हैं और 2 व्यस्कों को गंभीर चोटें आई हैं।
संदिग्ध हमलावर एक 50 साल का आदमी है जो स्कूल में सिक्योरिटी गार्ड का काम करता है। इस हमले में स्कूल के प्रिंसिपल और दूसरा सिक्योरिटी गार्ड भी घायल हो गए। सोशल मीडिया पर पोस्ट हुए वीडियो में देखा गया है कि बच्चे पट्टी बांधें हुए हैं और उन्हें हेल्थ सेंटर से बाहर लाया जा रहा है। बाहर बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हैं।
उल्लेखनीय है कि चीन में ऐसे हमले करने का आरोप उन हमलावरों पर लगाया जाता है जो मानसिक रूप से बीमार और समाज से कुंठित हैं। साल 2010 में चीन में स्कूलों में घातक हमले होने के बाद चीन में स्कूलों में सुरक्षा व्यावस्था को अपग्रेड किया गया और सेफ्टी गेट और अन्य सुरक्षाकर्मी की तैनाती की गई थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *