छत्तीसगढ़ : बीती रात तक मिले 360 नये कोरोना मरीज
रायपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। छत्तीसगढ़ में कोरोना का आंकड़ा लगातार बढ़ता ही जा रहा है। मंगलवार देर रात तक 360 नये मरीज मिले। प्रदेश में अब आंकड़ा 13 हजार के करीब पहुंच गया है, वहीं मौत का आंकड़ा 100 के पार कर गया है। मंगलवार को प्रदेश में 5 मौत हुई है, जिसके बाद प्रदेश में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 104 पहुंच गया।
छत्तीसगढ़ में कुल संक्रमित 12,985 हो गये हैं, वहीं कुल एक्टिव केस अब 3642 हो गये हैं। जबकि 222 लोगों को अस्पताल से छुट्टी दी गयी है। देर रात तक मिले आंकड़ों के मुताबिक राजधानी रायपुर में कुल 105 मरीज आये हैं, वहीं दुर्ग से 59, रायगढ़ से 28, राजनांदगांव से 18, बिलासपुर से 17, कोंडगांव से 15, दंतेवाड़ा से 14, कांकेर से 12, नारायणपुर से 11, जांजगीर से 11, बेमेतरा से 11, कोरबा से 9, बलौदाबाजार से 8, बस्तर से 7, सुकमा से 7, महासमुंद से 5, सूरजपुर से 5, बीजापुर से 5 मरीज मिले हैं।
वहीं मृतकों की बात करें तो रायपुर मेडिकल कालेज में भर्ती राजनांदगांव के 52 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। वहीं रायपुर मेडिकल कालेज में भर्ती दुर्ग सिकोला बस्ती के 59 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी। रायपुर के तिल्दा के रहने वाले 34 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गयी, इन्हें रायपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। वहीं रायपुर के संतोषीनगर के 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी, इसे रायपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराये गये थे। वहीं राजनांदगांव के 18 वर्षीय युवक की भी कोरोना से मौत हो गयी, ये युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था और एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी।
वहीं मृतकों की बात करें तो रायपुर मेडिकल कालेज में भर्ती राजनांदगांव के 52 वर्षीय एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हुई है। वहीं रायपुर मेडिकल कालेज में भर्ती दुर्ग सिकोला बस्ती के 59 वर्षीय व्यक्ति की इलाज के दौरान मौत हो गयी। रायपुर के तिल्दा के रहने वाले 34 वर्षीय युवक की कोरोना से मौत हो गयी, इन्हें रायपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया था। वहीं रायपुर के संतोषीनगर के 50 वर्षीय एक व्यक्ति की मौत हो गयी, इसे रायपुर मेडिकल कालेज में भर्ती कराये गये थे। वहीं राजनांदगांव के 18 वर्षीय युवक की भी कोरोना से मौत हो गयी, ये युवक सड़क दुर्घटना में घायल हो गया था और एम्स में भर्ती कराया गया था। जहां उसकी रिपोर्ट पॉजेटिव आयी थी।