एफडीआई में वित्त वर्ष 2018-19 में 36.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी
वित्त वर्ष 2018-19 में सेवा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में 36.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उद्योग और आंतरिक व्यापार विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में बढ़ोतरी के बाद यह 9.15 अरब डॉलर हो गया है।वित्त वर्ष 2017-18 में 6.7 अरब डॉलर का एफडीआई आया था। सेवा क्षेत्र में वित्त, बैंक, बीमा, आउटसोर्सिंग, अनुसंधान एवं विकास, कूरिअर, प्रौद्योगिकी परीक्षण तथा विश्लेषण शामिल हैं।
नई दिल्ली, 05 जून (हि.स.)। वित्त वर्ष 2018-19 में सेवा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआई) में 36.5 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। उद्योग और आंतरिक व्यापार विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक इस क्षेत्र में बढ़ोतरी के बाद यह 9.15 अरब डॉलर हो गया है।वित्त वर्ष 2017-18 में 6.7 अरब डॉलर का एफडीआई आया था। सेवा क्षेत्र में वित्त, बैंक, बीमा, आउटसोर्सिंग, अनुसंधान एवं विकास, कूरिअर, प्रौद्योगिकी परीक्षण तथा विश्लेषण शामिल हैं।
उल्लेखनीय है कि सरकार ने निवेश आकर्षित करने के लिये कई कदम उठाये हैं। इसमें मंजूरी के लिये नियत समयसीमा तथा कारोबार सुगमता बढ़ाने के लिये प्रक्रियाओं को दुरूस्त करना शामिल हैं। सेवा क्षेत्र में एफडीआई प्रवाह में वृद्धि महत्वपूर्ण है क्योंकि यह सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में इसका योगदान 60 प्रतिशत से अधिक है।