बिहार आए 358 प्रवासी मिले कोरोना पॉजिटिव
पटना,15मई(हि.स.)।बिहार में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में इजाफा होने का कारण प्रवासियों का बड़े पैमाने पर बिहार आना है। बिहार में स्वास्थ्य विभाग के अनुसार मरीजों की संख्या 1005 तक पहुंच गई है। आंकड़े कहते हैं कि 4 मई से 15 मई की सुबह 10 बजे तक 358 प्रवासी मजदूर कोरोना संक्रमित मिले हैं। स्वास्थ विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार की तरफ से जारी आंकड़े में सबसे अधिक दिल्ली से आने वाले प्रवासी मजदूरों में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या पायी गई है। इन मरीजों में दिल्ली से 115, गुजरात से 97, महाराष्ट्र से 70, हरियाणा से 17, पश्चिम बंगाल से 22, उत्तर प्रदेश से 14 , तेलंगना से 04, तमिलनाडु से 01, राजस्थान 8 और पंजाब से आए 03 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई है।