बेरूत, 16 जनवरी (हि.स.)। लेबनान की राजधानी बेरूत में बुधवार देर रात रूसी दूतावास के पास पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़प में 35 लोग घायल हो गए हैं।
प्रदर्शनकारियों को तितर-बितर करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे तो प्रदर्शनकारियों ने सुरक्षाकर्मियों पर पत्थर फेंके। इस बीच झड़प में कुछ लोग घायल हो गए जिनमें कुछ पत्रकार भी शामिल हैं।
लेबनान रेड क्रॉस ने बयान जारी कर कहा है कि पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच हिंसक झड़प में कम से कम 35 लोग घायल हुए हैं।
वहीं, दूतावास के प्रेस विभाग ने कहा है कि इस हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान रूसी दूतावास के कर्मचारी घायल नहीं हुए हैं और ना ही दूतावास हिंसा का निशाना था।
उल्लेखनीय है कि लेबनान में 17 अक्टूबर को शुरु हुए विरोध प्रदर्शन की वजह व्हास्ट्सअप से की जाने वाली इंटरनेट कॉल्स पर सरकार द्वारा कर लगाना है।
हालांकि, इस विवादस्पद कर को अब हटा दिया गया है और साद हरीरी की सरकार ने इस्तीफा दे दिया है। इसके बाद भी लोग सड़कों पर बने हुए हैं और आर्थिक और वित्तीय संकट के बीच सुधारों की मांग कर रहे हैं।