लोनी के विकास 14 व 15वें वित्त आयोग से मिलेंगे 32 करोड़, लगेंगे विकास को पंख
गाजियाबाद, 29 जुलाई (हि.स.)। लोनी इलाके में विकास कार्यों के लिए 14 व 15वें वित्त आयोग के तहत लोनी में 32 करोड़ 80 लाख रुपये की लागत से विकास कार्य किए जाएंगे। यह फंड बहुत जल्दी लोनी नगर पालिका को निर्गत कर दिया जाएगा।
जिला अधिकारी राकेश कुमार सिंह ने बताया कि लोनी में नाली, खड़ंजा, इंटरलॉकिंग, पेयजल, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट आदि से जुड़े विकास कार्यों के लिए यह रकम खर्च की जाएगी। उन्होंने बताया कि नगर पालिका प्रशासन को सभी कार्य समय पर पूरा करने के निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि विकास कार्यों में गुणवत्ता से कोई समझौता नहीं किया जाएगा। इस सम्बंध में भी नगरपालिका प्रशासन को हिदायत दे दी गयी है।
जिलाधिकारी ने यह साफ कर दिया है कि यदि गुणवत्ता के साथ किसी भी प्रकार का कोई समझौता किया गया तो संबंधित अधिकारी के खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाएगी। इन कार्यों की मॉनिटरिंग करने के लिए एसडीएम लोनी को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इससे पहले जिला मुख्यालय पर 14 व 15वें वित्त आयोग की संपन्न हुई बैठक में जिलाधिकारी के अलावा अपर जिला अधिकारी प्रशासन ऋतु सुहास, नगर पालिका लोनी की अध्यक्षा रंजीता धामा, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका लोनी शालिनी गुप्ता और तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद थे।