बिहार में अब तक कोरोना के 32 मामले, 7448 संदिग्ध निगरानी में

0

22 मार्च को कोरोना संक्रमित ने इस फ्लाइट में की थी यात्रा23 मार्च के बाद से घरेलू और विदेशी उड़ानों पर रोक लगी है



पटना, 05 अप्रैल (हि.स.)। बिहार में अब तक कोरोनावायरस के 32 मामले सामने आए हैं। इसमें सबसे ज्यादा केस मुंगेर का है। वहां 7 मरीजों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसके अलावा पटना में 5, सीवान में 5, गया में 5, गोपालगंज के 3, नालंदा के 3, सारण, लखीसराय, बेगूसराय और भागलपुर के एक-एक मरीज के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा अब तक 7 हजार 448 कोरोना संदिग्धों को निगरानी में रखा गया है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस से अब तक एक मरीज मोहम्मद सैफ अली की मौत हुई है। वह मुंगेर का रहनेवाला था।

कोरोनावायरस संक्रमण के चेन को ब्रेक करने के लिए 21 दिनों के देशव्यापी लॉकडाउन का रविवार को 12वें दिन भी भरपूर असर दिखा। सोशल डिस्टेंसिंग और एक जगह ज्यादा लोग जमा नहीं होने को लेकर सरकार और प्रशासन लोगों से लगातार अपील कर रहा है, लेकिन कुछ जगहों पर लोग इस आदेश को पालन नहीं कर रहे हैं। बाजारों में भीड़ देखी गई। इसके बात प्रशासन ने सख्ती शुरू कर दी है। बेवजह घर से निकल रहे लोगों को पुलिस उठक-बैठक करा रही है। हर इलाके में माइक से अनाउंस कर घरों में रहने की भी अपील की जा रही है। गया और भागलपुर जिले में ड्रोन से निगरानी की जा रही है।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को डॉक्‍टरों के साथ बैठक की थी। डॉक्‍टरों ने मुख्यमंत्री को स्थिति की जानकारी दी। नीतीश ने डॉक्टरों को हर जरूरी संसाधन उपलब्ध कराने भरोसा दिया। साथ ही यह भी कहा कि डॉक्टर, पारा मेडिकल स्टाफ और नर्सों के साथ ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी अपने दायित्व का निर्वहन कर रहे हैं। एनएमसीएच को कोविड-19 के इलाज के लिए विशेष अस्पताल के रूप में चिन्हित किया गया है।

350 संदिग्‍ध सैंपल की जांच, एक मिला पॉजिटिव

बिहार के तीन अस्‍पतालों में शनिवार को लगभग 350 संदिग्‍ध सैंपल की जांच हुई। इनमें से एक पॉजिटिव पाया गया। जांच रिपोर्ट में नवगछिया निवासी एक व्यक्ति के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। इसके साथ कोरोना ने भागलपुर में दस्‍तक दे दिया है। कोरोना पॉजिटिव मरीज बीते 18 मार्च को लंदन से आया था।  भागलपुर के जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एवं अस्‍पताल के अधीक्षक आरसी मंडल ने बताया कि नवगछिया निवासी कोरोना संक्रमित मरीज के इलाज की व्‍यवस्‍था मायागंज अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में कर दी गई है।

पटना में दीये खरीदते दिखे लोग

प्रधानमंत्री मोदी की अपील पर पटना में लोग सुबह से ही दीये की खरीदारी करने घर से निकले। कई जगह मिट्‌टी के बर्तन बेचने वाले दीये भी बेचते दिखे। मोदी ने आज रात 9 बजे 9 मिनट तक घरों की लाइट बंद करके दीये, मोमबत्ती, टार्च, फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है।

एआई-415 फ्लाइट से पटना लौटे यात्रियों के लिए अलर्ट जारी

बिहार के यात्रियों के लिए एयर इंडिया ने अलर्ट जारी किया है। 23 मार्च को एयर इंडिया की फ्लाइट एआई-415 से दिल्ली से पटना लौटे यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया गया है। एयर इंडिया प्रबंधन की तरफ से बताया गया है कि 22 मार्च को इस फ्लाइट में कोरोना पॉजिटिव यात्री ने यात्रा की थी। इस विमान से पटना लौटे सभी यात्रियों को आइसोलेशन की सलाह दी गई है। उल्लेखनीय है कि 23 मार्च के बाद घरेलू विमानों के उड़ान पर रोक लगा दी गई है।

विदेश से आने वाले 24 लोगों की सूची तैयार

पटना में 24 विदेशियों की पहचान हुई है। इनकी लिस्ट तैयार की गई है। 190 लोगों की मॉनिटरिंग पहले ही चल रही है। विदेश से आने वाले अन्य लोग दूसरे प्रदेश में रह रहे हैं। सभी के मोबाइल नंबर के साथ स्वास्थ्य संबंधी जानकारी जुटाई जा रही है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *