पटना में 300 सौ साल पुराना पेड़ सड़क पर गिरा, बाल-बाल बचे लोग
पटना, 27 मई (हि स)।राजधानी के अशोक राज पथ पर पटना विश्वविद्यालय के करीब बीच सड़क पर लगभग 300 साल पुराना बरगद का पेड बुुधवार को गिर गया।जिससे कुछ समय के लिए रोड जाम हो गया।पेड़ गिरने से किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। अशोक राजपथ पर पूरब से पश्चिम की ओर आने वाले मार्ग पर विशाल पेड़ गिरा, जिससे सड़क मार्ग पर आवागमन अवरुद्ध हो गया। वन विभाग के कर्मी और प्रशासन के लोगों द्वारा पेड़ को हटाने का काम किया जा रहा है। बरगद के पेड के करीब स्थित मंदिर के पुजारी की मानें तो यह पेड़ करीब 300 सौ साल पुराना था। उन्होंने बताया कि ईश्वर की कृपा है कि कई बार हादसा होने के बाद भी किसी के जान माल का कोइ नुकसान नहीं हुआ। बुधवार को भी अचानक इस वृक्ष के गिरने से कोई क्षति नही हुई है बस मंदिर को थोड़ा नुकसान जरुर पहुंचा है।