नई दिल्ली, 28 सितम्बर (हि.स.) । सीबीआई ने अपनी आंतरिक नीति में बड़ा बदलाव करते हुए हाल ही में व्यापक पैमाने पर अधिकारियों और कर्मचारियों का स्थानांतरण किया है। इस परिवर्तन के तहत 300 से ज्यादा कर्मचारियों को इधर-उधर किया गया है। सीबीआई सूत्रों ने इन तबादलों की पुष्टि की है।
बदली गई आंतरिक नीति में इस बात पर जोर दिया गया है कि अब कोई भी अधिकारी और कर्मचारी एक ही शहर और एक ही ब्रांच पर ज्यादा वक्त तक नहीं रह सकता। एक स्थान और एक ही ब्रांच में रहने पर अधिकार और पहुंच का दुरुपयोग होने की संभावना के मद्देनजर ही यह तबादले किए गए हैं। सीबीआई ने इस संबंध में आंतरिक रिपोर्ट तैयार कराई थी। इसमें खुलासा हुआ था कि कई अधिकारी और कर्मचारी तो करीब दो दशक से एक ही शहर और एक ही ब्रांच में पदस्थ हैं।