पटना एयरपोर्ट पर फर्जी पहचान पत्र के साथ तीन युवक गिरफ्तार

0

इंडिगो की फ्लाइट से जम्मू जाने की कर रहे थे कोशिशचेक इन के दौरान पहचान पत्र देख शक होने पर सीआईएसएफ ने रोका



पटना,04 जुलाई (हि.स.)। राजधानी पटना के लोकनायक जयप्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा पर शनिवार को पुलिस ने तीन युवकों को हिरासत में लिया है। फर्जी पहचान पत्र के सहारे तीनों इंडिगो की फ्लाइट से जम्मू जाने की कोशिश कर रहे थे। ये तीनों युवक सुपौल के रहने वाले हैं। इनकी पहचान अब्दुल समर, अयूब खान और कुंदन कुमार के रूप में हुई है।

जानकरी के अनुसार सुपौल के रहने वाले कुंदन कुमार, अब्दुल शमद, अयूब खान फर्जी पहचान पत्र पर  इंडिगो की फ्लाइट से जम्मू जाने का प्रयास कर रहे थे। चेक इन के दौरान सीआईएसएफ को पहचान पत्र पर शक हुआ। उन्होंने युवकों से कड़ाई से पूछताछ की तो  मामले का खुलासा हुआ। पूछताछ के दौरान तीनों ने फर्जी पहचान पत्र उपलब्ध कराने वाले दो एजेंटों के  नाम भी बताये  हैं । पूछताछ के बाद तीनों को एयरपोर्ट के अधिकारियों ने थाने को सौंप दिया है। वहां भी उनसे पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने बताया कि पकड़े गये तीनों युवक मजदूरी करते हैं। पूछताछ के दौरान उन लोगों ने  बताया कि दिल्ली के रहने वाले एक एजेंट ने इस पहचान पत्र के सहारे उनकी यात्रा की योजना बनाई थी।

पिछले महीने भी पकड़े गये थे छह संदिग्ध

पिछले महीने 18 जून को भी पटना एयरपोर्ट पर फर्जी पहचान पत्र के साथ छह लोगों को पकड़ा गया था। सभी मुंबई जाने की कोशिश में थे। ये भी बेगूसराय जिले के रहने वाले थे। वे कमाने के लिए बाहर जाने वाले थे। उनके ठेकेदारों ने   उन्हें फर्जी पहचान पत्र उपलब्ध कराया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *