इराक की राजधानी बगदाद में फिर हमला, अमेरिकी दूतावास के पास दागे गई 3 रॉकेट

0

 तीनों रॉकेट बगदाद के बाहर जफरनियाह जिले से लॉन्च किए गए थे।



नई दिल्ली, 21 जनवरी (हि.स.)। ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी की मौत के कारण अमेरिका से बढ़ा तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा। अब इराक की राजधानी बगदाद में अमेरिकी दूतावास के नजदीक तीन रॉकेट दागे गए हैं। यह हमला भारतीय समयानुसार मंगलवार तड़के ग्रीन जोन में तीन बजे के आसपास होना बताया गया है। कत्यूषा रॉकेट हाई सिक्योरिटी एरिया कहे जाने वाले दूतवास के नजदीक आकर गिरे हैं। तीनों रॉकेट बगदाद के बाहर जफरनियाह जिले से लॉन्च किए गए थे।

उल्लेखनीय है कि हाल में ही अमेरिका ने ईरान के शीर्ष कमांडर कासिम सुलेमानी को एयर स्ट्राइक कर मार गिराया था। उसके बाद से ही दोनों देशों में तनाव की स्थिति बनी हुई है। ईरान कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की बात कह रहा है। उसका कहना है कि वह युद्ध नहीं चाहता, लेकिन आत्मरक्षा में हर मुमकिन जवाब जरूर देगा। उधर हाल में ही इराक में अमेरिका के एक सैन्य ठिकाने पर चार रॉकेट दागे गए थे। इसके अलावा ईरान ने मिसाइल अटैक में यूक्रेन के एक यात्री प्लेन को भी मार गिराया था और इसमें 176 लोगों की मौत हो गई थी। बाद में ईरान ने अपनी गलती स्वीकारते हुए इसे मानवीय चूक बताया था।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *