काबुल, 27 जुलाई (हि.स.)। अफगानिस्तान के गजनी प्रांत में शनिवार को जिला पुलिस मुख्यालय को लक्ष्य कर तालिबान ने आत्मघाती हमला किया। इस हमले में तीन पुलिस कर्मियों की मौत हो गई। यह जानकारी मीडिया रिपोर्ट से मिली।
समाचार एजेंसी एपी के मुताबिक प्रांतीय पुलिस प्रमुख के प्रवक्ता अहमद खान सीरत ने बताया कि शनिवार सुबह अब-बंद जिले में हुए धमाके में 12 पुलिसकर्मी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि तालिबान ने हमले में सेना की चुराई गई एचएमवी का प्रयोग किया है। इस हमले ने पुलिस मुख्यालय को आंशिक रूप से नष्ट कर दिया है।
तालिबान के प्रवक्ता जबिउल्लाह मुजाहिद ने हमले की जिम्मेदारी ली है। तालिबान का आधे अफगानिस्तान में बोलबाला है और ये लोग देश में विशेषकर अफगान सुरक्षाबलों को लक्ष्य कर आए दिन हमले करते रहते हैं।
उल्लेखनीय है कि गुरुवार को भी गजना प्रांत के खोगयानी जिले में तालिबान और अफगान सुरक्षाबलों के बीच गोलीबारी हुई थी, जिसमें जिला पुलिस अधिकारी और तीन अन्य पुलिस कर्मियों की मौत हुई थी।