राजौरी, 19 सितम्बर (हि.स.)। जिले में सुरक्षाबलों ने शनिवार को तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया। इन तीनों के पास से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद हुआ है। गिरफ्तार आतंकियों की पहचान राहिल बशीर, अमीर जान निवासी पुलवामा और हाफीज वाणी निवासी शोपियां के रूप में हुई है।
पुलिस और सेना को सूचना मिली थी कि राजौरी जिले के गुर्दन वाला इलाके में तीन संदिग्ध लोग घूम रहे हैं। इस सूचना के आधार पर पुलिस और सेना के जवानाें ने संयुक्त रूप से तलाशी अभियान शुरू किया।इस दौरान तीन आतंकियों को गिरफ्तार कर लिया गया। सुरक्षाबलों ने आतंकियों के कब्जे से दो एके.56 राइफल, 6 एके मैगजीन, 180 राउंड गोलियां, दो पिस्टल, 3 पिस्टल मैगजीन, 30 पिस्टल, चार हैंड ग्रेनेड और एक लाख के करीब नकदी बरामद हुई है।
आईजीपी मुकेश सिंह के अनुसार राजौरी ज़िले से सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम ने लश्कर-ए-तैयबा के तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया है। तीनों से भारी मात्रा में हथियार व गोला-बारूद बरामद किया गया है।