दिल्ली पुलिस में 29 डीसीपी का तबादला

0

नई दिल्ली, 25 सितंबर (हि.स)। दिल्ली पुलिस में शनिवार को 29 डीसीपी का तबादला किया गया है। इनमें सात जिलों के डीसीपी भी शामिल हैं। ट्रैफिक के एडिशनल सीपी वीनू बंसल को एडिशनल सीपी-पीसीआर लगाया गया है। उत्तरी जिले के डीसीपी सेंट्रल डेपुटेशन पर जा रहे हैं। उनकी जगह 2010 बैच के आईपीएस सागर सिंह कलसी उत्तरी जिला डीसीपी होंगे। मध्य जिला डीसीपी जसमीत सिंह अब स्पेशल सेल डीसीपी होंगे। उनकी जगह 2010 बैच की आईपीएस श्वेता चौहान मध्य जिला डीसीपी होंगी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार

दक्षिण जिले के डीसीपी अतुल कुमार ठाकुर को डीसीपी हेडक्वॉर्टर-1 लगाया गया है। सिक्योरिटी में मौजूद 2010 बैच की आईपीएस बेनिटा मैरी दक्षिणी जिला डीसीपी होंगी। सिक्योरिटी में तैनात डीसीपी गौरव शर्मा को दक्षिण पश्चिम जिला की कमान सौंपी गई है।

2010 बैच की आईपीएस ईशा पांडे दक्षिणी पूर्वी जिला की डीसीपी होंगी। वहीं दक्षिणी पूर्वी जिला के डीसीपी आरपी मीणा को डीसीपी हेडक्वार्टर-2 लगाया गया है। द्वारका जिला के डीसीपी संतोष कुमार मीणा डीसीपी पी एंड एल लगाए गए हैं। आउटर नॉर्थ डीसीपी राजीव रंजन स्पेशल सेल के डीसीपी होंगे। उनकी जगह ट्रैफिक डीसीपी बृजेंद्र कुमार यादव को आउटर नॉर्थ डीसीपी लगाया गया है।

दक्षिण पश्चिम जिला के डीसीपी इंगित प्रताप सिंह को स्पेशल सेल डीसीपी लगाया गया है। द्वारका के एडिशनल डीसीपी शंकर चौधरी अब द्वारका के डीसीपी होंगे। शाहदरा की एडिशनल डीसीपी जी अमृथा को डीसीपी ट्रैफिक लगाया गया है। पीसीआर के एडिशनल डीसीपी जितेंद्र कुमार मीणा शाहदरा के एडिशनल डीसीपी-1 होंगे।

ट्रैफिक डीसीपी विक्रम सिंह द्वारका के एडिशनल डीसीपी-1 होंगे। बाहरी जिला के एडिशनल डीसीपी-1 सुधांशु धामा नई दिल्ली के एडिशनल डीसीपी-1 लगाए गए हैं। इसी क्रम में पांचवी बटालियन के डीसीपी बीएल सुरेश को बाहरी जिले का एडिशनल डीसीपी-1लगाया गया है। रोहिणी जिला के डीसीपी-2 सुशील कुमार सिंह डीसीपी विजिलेंस और डीई सेल लगाए गए हैं।

सायबर सेल के डीसीपी अन्येश रॉय सीपी सचिवालय में डीसीपी-1 होंगे। उनकी जगह डीसीपी केपीएस मल्होत्रा को साइबर सेल की जिम्मेदारी दी गई है। एडिशनल डीसीपी सुखराज कटेवा प्रधानमंत्री सुरक्षा में तैनात रहेंगे। एडिशनल डीसीपी सिक्योरिटी कृष्ण कुमार को एडिशनल डीसीपी-2 रोहिणी जिला लगाया गया है।

एडिशनल डीसीपी विजिलेंस राजीव अम्बसता को एडिशनल डीसीपी-2 दक्षिण-पूर्वी जिला लगाया गया है। एडिशनल डीसीपी पीसीआर संदीप बयाला डीसीपी सिक्योरिटी होंगे। एडिशनल डीसीपी पीसीआर किशन मीणा डीसीपी पांचवीं बटालियन होंगे। वहीं एडिशनल डीसीपी सिक्योरिटी सिकंदर सिंह डीसीपी लैंड एंड बिल्डिंग होंगे।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *