झारखंड: भाजपा उम्मीदवार के नाम से स्वीकृत बोलेरो से 29.95 लाख रुपये बरामद

0

 एसडीपीओ संदीप गुप्ता ने 29.98 लाख रुपये बरामद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।



मेदिनीनगर, 20 नवम्बर (हि.स.)। चैनपुर थाना के ठीक सामने पुलिस ने बुधवार को भाजपा के झंडा-बैनर लगे एक बोलेरो वाहन (जेएच03आर-9842) से 29.98 लाख रुपये बरामद किए हैं। यह वाहन भाजपा उम्मीदवार सत्येंद्र तिवारी के नाम पर स्वीकृत है। एसडीपीओ संदीप गुप्ता ने 29.98 लाख रुपये बरामद होने की पुष्टि करते हुए बताया कि तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है। उनसे पूछताछ की जा रही है।

पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि एक वाहन में भारी मात्रा में कैश जा रहा है। इसके आधार पर पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। उसी दौरान बोलेरो वाहन से 29.98 लाख रुपये बरामद हुए। इस वाहन पर भाजपा के बैनर-पोस्टर लगे हुए थे। हिरासत में लिये गये तीनों गढ़वा के रहने वाले हैं। इनके सुकुल देव प्रजापति, केदारनाथ प्रजापति और मोरारी यादव शामिल हैं। बताया जाता है कि तीनों डाल्टनगंज से गढ़वा की ओर जा रहे थे। पुलिस ने बताया कि जिस वाहन से रुपये बरामद हुए हैं, वह उपेंद्र प्रजापति के नाम पर रजिस्टर्ड है। इस गाड़ी को प्रचार के काम लाने की स्वीकृति गढ़वा अनुमंडल पदाधिकारी ने दी है। यह गाड़ी भाजपा उम्मीदवार सत्येंद्र तिवारी के नाम पर स्वीकृत की गयी है।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *