गुजारात सरकार ने 23 विशेष ट्रेनों से अब तक 28,000 से अधिक श्रमिकों को घर भेजा
अहमदाबाद, 05 मई (हि.स.)। लॉकडाउन के दौरान राज्य के विभिन्न हिस्सों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है। सरकार श्रमिकों से धैर्य रखने की बात कह रही है। घर जाने वाले मजदूरों को पंजीयन किया जा रहा है। सरकार अब तक 23 ट्रेनों के माध्यम से 28 हजार श्रमिकों को उनके घर भेज चुकी है।
गुजरात में काम धंधे के लिए आए उतर प्रदेश, बिहार, झारखंड, उड़ीसा और बंगाल के श्रमिक लॉकडाउन का फिर से समय बढ़ने पर अपना धैर्य खो रहे हैं। हालांकि शिविरों में रहने वाले प्रवासी मजदूरों को सरकार, आरएसएस, सामाजिक संगठन लगातार खाने-पीने की अच्छी व्यवस्था कर रहे हैं। लेकिन लॉकडाउन की अवधि बढ़ने उनकी बेचैनी बढ़ गई। सूरत और राजकोट में हजारों श्रमिकों अपने घर जाने की मांग को लेकर एकत्र हो गये। मंगलवार को मुख्यमंत्री के सचिव अश्विनी कुमार ने बताया कि गुजरात आए प्रवासी श्रमिकों को उनके घर भेजने के इतंजाम कर रही है। प्रवासी श्रमिकों को धैर्य रखने की जरूरत है। राज्य सरकार सभी व्यवस्थाएं कर रही। उन्होंने बताया कि अब तक 3.5 लाख लोगों को राज्य से वापस भेजा जा चुका है । इसके लिए ट्रेन और निजी वाहन उपलब्ध कराए गए हैं। जिसमें 23 ट्रेनों में कुल 28 हजार श्रमिकों को घर भेजा जा चुका है। मंगलवार को भी सूरत से आठ ट्रेनें, वीरमगाम से दो और अहमदाबाद से दो ट्रेनें चलेंगी।
उन्होंने बताया कि सूरत में ज्वैलर्स और कढ़ाई कारीगरों को घर भेजने के लिए पंजीकरण कल से शुरू होगा। सभी को लक्जरी बस से घर जाने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने बताया कि पहले चार दिन के लिए केवल लक्जरी बसों की अनुमति होगी और उसके बाद निजी वाहनों को अनुमति दी जाएगी। ओलपाड और डेलाड में चेक पोस्ट स्थापित किए जाएंगे। यात्रियों की स्क्रीनिंग करने के बाद ही उन्हें बसों से रवाना किया जाएगा। उन्होंने बताया कि दीव में कल से शराब की दुकानें खुल गई हैं। आज सुबह से ही शराब की दुकानों पर लंबी लाइनें लगी हैं।
राज्य में दस दिन में 192 की मौत
इसी बीच मंगलवार को जूनागढ़ जिले में कोरोना का पहला मामला सामने आया। अब राज्य के 32 जिले कोरोना संक्रमण से प्रभावित हो गये हैं। राज्य अब एकमात्रा जिला अमरेली बचा है, जहां भी तक कोई कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। इसके अलावा, एक मामला गोंडल में और एक भावनगर में दर्ज किया गया। अब राज्य में संक्रमण के 5,807 दर्ज हो गई है। राज्य में पिछले दस दिन में 192 लोगाें की कोरोना से मौत हो चुकी है। राज्य में 24 अप्रैल तक 127 मौतें हुयी थीं ,अब 04 मई तक यह आंकड़ा 319 तक पहुंच गया है।