नई दिल्ली, 16 मई (हि.स.)। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में 28 मई को माल एवं सेवाकर (जीएसटी) काउंसिल की बैठक होगी। जीएसटी काउंसिल की बैठक 11 बजे सुबह से वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए होगी। वित्त मंत्री ने शनिवार को ट्वीट करके जानकारी दी है।
जीएसटी काउंसिल की 43वीं बैठक में वित्त मंत्री के साथ वित्त राज्यमंत्री अनुराग ठाकुर और वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे। इस बैठक में राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के वित्त मंत्रियों के अलावा अधिकारी भी मौजूद रहेंगे।
गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल के वित्त मंत्री अमित मित्रा ने वित्त मंत्री को जीएसटी काउंसिल की ऑनलाइन बैठक बुलाने का आग्रह किया था। उन्होंने इसके लिए निर्मला सीतारमण को चिट्ठी भी लिखी थी। तमिलनाडु के मुख्यमंत्री स्टालिन ने भी कोरोना वैक्सीन और दवाओं की खरीददारी पर लागू जीएसटी दर को को घटाकर शून्य करने की मांग की है।