इंडोनेशिया में 27 श्रद्धालुओं की मौत नाले में बस गिरने से

0

जकार्ता, 11 मार्च (हि.स.)। इंडोनेशिया के जावा द्वीप में श्रद्धालुओं से भरी एक बस नाले में गिरने के कारण 27 श्रद्धालुओं की मौत हो गई है। इस बस में जूनियर हाई स्कूल के छात्र भी थे।

पश्चिमी जावा के सुमेडांग जिले में यह दुर्घटना बुधवार रात को हुई। राहत कार्य में लगे लोग क्रेन की मदद से मृतकों और घायलों को निकालने में जुटे हैं।

इस बस में 66 यात्री सवार थे और बस अचानक 20 फुट गहरे नाले में जा गिरी। इस हादसे में बस चालक और कई युवा यात्रियों की मौत हो गई जबकि 39 यात्री बच गए हैं।

बांडुंग की बचाव एजेंसी अधिकारी मामांग फातमोनो ने बताया कि मृतकों में बच्चे और वयस्क भी हैं। यह बस पश्चिमी जावा से एक धार्मिक स्थल से सुबांग की ओर जा रही थी।

उल्लेखनीय है कि दक्षिण एशियाई क्षेत्र में दुर्घटनाएं बहुत ही सामान्य बात हैं। यहीं पर वाहन बहुत पुराने और सड़कें खस्ताहाल हाेने के कारण अधिक हादसे होते रहते हैं। साथ ही लोग सड़क के नियमों की अनदेखी करते रहते हैं।

साल 2019 में भी इसी तरह एक बस के नाले में गिरने के कारण 35 लोगों की मौत हो गई थी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *