पटना, 19 जुलाई (हि.स.)। बिहार में रविवार को कोरोना वायरस के 1,412 नये मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही राज्य में संक्रमितों की संख्या 26379 पहुंच गई है। इसमें 638 मरीजों के सैंपल की जांच 18 जुलाई और 774 मरीजों की जांच 17 जुलाई से पहले हुई थी। इसके अलावा पिछले 24 घंटे में पांच लोगों की मौत हो गई। इसके साथ ही पूरे राज्य में मरने वालों की संख्या कुल 206 पहुंच गई।
नये मरीजों में अररिया के 6, अरवल के 10, बांका के 8, बेगूसराय के 1, भागलपुर के 34, भोजपुर के 23, दरभंगा के 14, पूर्वी चंपारण के 23, गया के 49, गोपालगंज के 3, जमुई को 2, जहानाबाद के 21, कैमूर के 1, किशनगंज के 8, कटिहार के 1, लखीसराय के 15, मधुबनी के 14, मधेपुरा के 15, मुजफ्फरपुर के 39, नालंदा के 44, पटना के 62, पूर्णिया के 5, रोहतास के 78, समस्तीपुर के 39, सारण के 23, शेखपुरा के 7, शिवहर के 4, सीतामढ़ी के 10, सीवान के 3, सुपौल के 33, वैशाली के 5 और पश्चिमी चंपारण के 36 की पुष्टि हुई है।