तालिबान के कब्जे के बाद से अफगानिस्तान में 257 मीडिया संस्थान बंद
काबुल, 24 नवंबर (हि.स.)। अफगानिस्तान में तालिबान के कब्जे के बाद से 257 मीडिया संस्थानों को वित्तीय चुनौतियों और प्रतिबंधों के कारण बंद कर दिया गया है।
अफगान के टीवी चैनल टोलो न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार जो मीडिया संस्थान बंद किए गए हैं उनमें प्रिंट, रेडियो, टीवी स्टेशन आदि शामिल हैं। तालिबान के 15 अगस्त के बाद से देश पर पूरी तरह से कब्जा करने के बाद से 70 प्रतिशत से अधिक अफगान मीडियाकर्मी बेरोजगार हुए हैं या देश छोड़कर चले गए हैं। रिपोर्ट में यह खुलासा भी किया गया है कि तालिबान के अब तक के शासन के दौरान अज्ञात सशस्त्र लोगों के हमले, विस्फोट और आत्महत्या सहित विभिन्न घटनाओं में छह पत्रकारों की मौत हो गई है। हालांकि तालिबान के नेतृत्व वाली अफगानिस्तान की इस्लामिक अमीरात सरकार के अधिकारियों ने बार-बार कहा है कि वे मीडिया की उपलब्धियों और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं।
रिपोर्ट में अफगानिस्तान स्वतंत्र पत्रकार संघ के अध्यक्ष हुजातुल्लाह मुजादेदी के हवाले से कहा गया है कि हमें उम्मीद है कि मीडिया के परामर्श के बाद से इस मुद्दे को सुलझा लिया जाएगा। अफगानिस्तान राष्ट्रीय पत्रकार संघ के मीडिया अधिकारी मसरूर लुत्फी ने कहा कि हम आग्रह करते हैं कि सूचना तक पहुंच पर कानून और मीडिया कानून, जिनका अभी उपयोग नहीं किया जा रहा है उनको वर्तमान स्थिति के आधार पर और मीडिया के परामर्श से संशोधित किया जाए।