25 अक्टूबर इतिहास के पन्नों में

0

लोकतंत्र का पहला महायज्ञः स्वतंत्र भारत का पहला आम चुनाव। 25 अक्टूबर 1951 से 21 फरवरी 1952 तक चार माह चली चुनाव प्रक्रिया के तहत हिमाचल प्रदेश के चिनी तहसील में पहला वोट पड़ते ही नये युग की शुरुआत हो गयी।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुकुमार सेन की कड़ी निगरानी में लोकसभा की 497 और राज्य विधानसभाओं की 3283 सीटों के लिए 17 करोड़ 32 लाख 12 हजार 343 मतदाताओं का निबंधन हुआ। चुनाव तैयारियों के रूप में 2 करोड़ से ज्यादा लोहे के बैलेट बॉक्स बनवाए गए और 62 करोड़ बैलेट पेपर छापे गए थे। उस समय मतदान के लिए न्यूनतम उम्र 21 वर्ष थी।

68 चरणों में हुए चुनाव में 10 करोड़ 59 लाख यानी 45.7 प्रतिशत लोगों ने मतदान कर अपने जनप्रतिनिधियों का चुनाव किया। खास बात यह है कि मतदान करने वालों में लगभग 85 प्रतिशत निरक्षर थे। इसमें नॉर्थ बंगाल ऐसा क्षेत्र था जहां से तीन सांसद चुने गए। जबकि 86 ऐसे क्षेत्र थे जहां से दो सांसद चुने गए, जिनमें से एक सामान्य वर्ग तो दूसरा एससी/ एसटी वर्ग वर्ग से थे।

चुनाव में कुल 53 राजनीतिक दलों ने अपना उम्मीदवार खड़ा किया। इनमें से 22 पार्टियों के कम-से-कम एक उम्मीदवार को जीत मिली। 364 सीटों के साथ कांग्रेस को प्रचंड बहुमत हासिल हुआ। सीपीआई को 16, सोशलिस्ट पार्टी को 12, किसान मजदूर प्रजा पार्टी को 9 पीडीएफ को सात, पीडीएफ को सात, हिंदू महासभा को चार, भारतीय जनसंघ को तीन, अखिल भारतीय रामराज्य परिषद् को तीन और झारखंड पार्टी को तीन सीटें मिलीं। इस चुनाव में जिन पार्टियों के उम्मीदवारों को जीत दर्ज कराने में सफलता मिली उसमें गणतंत्र परिषद्, शिरोमणि अकाली दल, तमिलनाडु टॉयलर्स पार्टी, कॉमनवेल पार्टी शामिल हैं।

अन्य अहम घटनाएंः

1296ः संत ज्ञानेश्वर ने समाधि ली।

1881ः 20वीं सदी के महानतम कलाकार माने जाने वाले स्पेन के प्रख्यात चित्रकार पाब्लो पिकासो का जन्म।

1896ः प्रसिद्ध साहित्यकार व लेखक मुकुंदी लाल श्रीवास्तव का जन्म।

1911ः गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री घनश्याम भाई ओझा का जन्म।

1912ः कर्नाटक संगीत के गायक मदुराई मणि अय्यर का जन्म।

1920ः मणिपुर के भूतपूर्व मुख्यमंत्री ऋषंग कीशिंग का जन्म।

1920ः राजस्थान के भूतपूर्व मुख्यमंत्री बरकतुल्लाह खान का जन्म।

1938ः लेखिका मृदुला गर्ग का जन्म।

1947ः कश्मीर के महाराजा हरि सिंह ने भारत सरकार से पाकिस्तानी हमले के मद्देनजर मदद की अपील की।

1962ः भारत ने अपना पहला स्वदेशी टैंक विकसित किया जिसे नाम दिया गया- विजयंत।

1980ः जाने-माने शायर साहिर लुधियानवी का निधन।

1990ः मेघालय की स्थापना के सूत्रधार व राज्य के पहले मुख्यमंत्री विलियमसनअपांग संगमा का निधन।

2005ः सुप्रसिद्ध साहित्यकार निर्मल वर्मा का निधन।

2012ः मशहूर हास्य कलाकार जसपाल भट्टी का निधन।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *