बिहार में मिले 2480 नये कोरोना पॉजिटिव, आंकड़ा हुआ 43591 , पटना में 411 मामले

0

 पटना , 28 जुलाई (हि.स.)।बिहार में कोरोना  की तेज रफ्तार  थमने का नाम नहीं ले रही है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी आंकड़े के मुताबिक राज्य में एक दिन में  कोरोना के फिर 2480   मरीज मिले  हैंं। इसमें  पटना में 411 संक्रमित मरीज शामिल हैं। स्वास्थ्य विभाग  की रिपोर्ट में 26 जुलाई को राज्य में 736 मामले सामने आए हैं जबकि 27 जुलाई को 1749 मामले पॉजिटिव पाए गए हैं। 26 जुलाई को जिन जिलों में संक्रमण के मामले सामने आए हैं उसमें राजधानी पटना में 105, औरंगाबाद में 29, अररिया में 32, गया में 30, गोपालगंज में 29 , कटिहार में 53 और सारण में 46 मामले सामने आए हैं। वहीं 27 जुलाई को राज्य भर में की गयी कोरोना जांच में  कुल 1749 मामले सामने आए हैं जिसमें सबसे ज्यादा राजधानी पटना में 306 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। जबकि मुजफ्फरपुर में 162, नालंदा में 121 तो गया में 115 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं। 

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *