23 मार्च को बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह का कार्यकाल बढ़ाने पर सुनवाई
नई दिल्ली, 16 फरवरी (हि.स.)। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली और सचिव जय शाह के कार्यकाल को बढ़ाने के मामले पर सुप्रीम कोर्ट अब 23 मार्च को सुनवाई करेगा। आज सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने सुनवाई टालने की मांग की, जिसके बाद जस्टिस एल नागेश्वर राव की अध्यक्षता वाली बेंच ने 23 मार्च तक सुनवाई टाल दी।
कोर्ट ने 20 जनवरी को भी सुनवाई टाल दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने 9 दिसंबर, 2020 को कहा था कि अब बीसीसीआई से जुड़े मामले किसी भी कोर्ट में दाखिल हो सकते हैं। बीसीसीआई ने एक अर्जी दाखिल कर मांग की है कि इसके नए संविधान में संशोधन की इजाजत दी जाए ताकि इसके प्रशासकों को तीन साल के कूलिंग ऑफ पीरियड के प्रावधान को खत्म किया जाए। जस्टिस आरएम लोढ़ा कमेटी ने अपनी अनुशंसाओं में तीन साल के कूलिंग ऑफ पीरियड की अनुशंसा की थी।