23 दिसंबर को मेरठ में गरजेंगे केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी

0

मेरठ, 22 दिसंबर (हि.स.)। केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी 23 दिसंबर को मेरठ में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे। इस दौरान दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का लोकार्पण भी संभव है।

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के परियोजना निदेशक दिनेश कुमार चतुर्वेदी ने बताया कि केंद्रीय सडक परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी 23 दिसम्बर जनरल मोहन सिंह खेल परिसर स्थल सुभारती विश्वविद्यालय में विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओ का शिलान्यास करेंगे।

उन्होंने बताया कि कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य जी के भी आने की प्रबल संभावना है। केंद्रीय मंत्री मेरठ शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 235 (334) (हापुड अड्डा चौराहा से बिजली बम्बा चौराहा तक) के चैनेज 3 से 7.469 तक चौडीकरण कार्य का शिलान्यास करेंगे। इसकी इंबाई 4.469 किलोमीटर और लागत 4492.35 लाख रुपए है। राष्ट्रीय राजमार्ग 119 पर नजीबाबाद शहर हेतु 10.50 किलोमीटर लंबे 4-लेन नजीबाबाद बाईपास के निर्माण कार्य जिसकी लंबाई 10.50 किलोमीटर तथा जिसकी लागत 568 करोड रुपए है। मेरठ शहर में राष्ट्रीय राजमार्ग 119 को राष्ट्रीय राजमार्ग 58 से जोडने हेतु 13.4 किलोमीटर लंबे 4-लेन बाईपास कार्य जिसकी लबाई 13.4 किलोमीटर है व लागत 992 करोड रुपए है।
डीएमई का लोकार्पण कर सकते हैं गडकरी
दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर 25 दिसंबर से टोल वसूली शुरू होगी। इससे पहले 23 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का लोकार्पण कर सकते हैं। दिल्ली से मेरठ आते समय नितिन गडकरी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे का निरीक्षण करते आएंगे। इसका कार्यक्रम जारी हो गया है। एनएचएआई के अधिकारी दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे को चमकाने में जुटे हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *