गया हवाई अड्डे पर रोके गए 22 तब्लीगी, नहीं मिला बोर्डिंग पास
गया, 27 मई (हि.स.)। गया अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर बुधवार को म्यांमार जाने के लिए पहुंचे 22 तब्लीगी जमातियों को बोर्डिंग पास न होने की वजह से रोक लिया गया। सभी को हवाईअड्डा पर रोक रखा गया है जहां केंद्रीय खुफिया एजेंसी के अधिकारी और कर्मी उनसे पूछताछ कर रहे हैं।
दरअसल विदेश मंत्रालय ने विदेशियों के बारे में पहले से एडवाइजरी जारी है जिसके आधार पर म्यांमार लौटने वाले इन विदेशियों पर खुफिया एजेंसी की कड़ी नजर थी। म्यांमार से बुधवार को 45 अप्रवासी भारतीय नागरिक म्यामांर एयरवेज सेवा के चार्टर प्लेन से गया पहुंचे। इसी प्लेन से म्यांमार के 104 नागरिकों को वापस स्वदेश लौटना था। मगर इन 22 विदेशियों को रोक लिया गया और म्यांमार के 82 नागरिक स्वदेश लौट गए।