अमेरिका से लौटे 22 एनआरआई कोरोना पॉजिटिव

0

हरियाणा 76 लोगों को डिपोर्ट कर चुका है अमेरिका



चंडीगढ़, 23 मई (हि.स.)। दो दिन पहले अमेरिका से लौटे 76 लोगों में 22 कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इन सभी प्रवासी भारतीयों (एनआरआई) के कोरोना पॉजिटिव होने की रिपोर्ट शनिवार को दोपहर बाद आई है। रिपोर्ट मिलते ही स्वास्थ्य विभाग ने फिर से अलर्ट जारी कर दिया है। विदेश से वापस आए हरियाणावासियों के कारण संक्रमण न फैले, इसके लिए सरकार ने इन सभी का रिकार्ड अलग से रखने के निर्देश जारी कर दिए हैं। कोरोना संक्रमित पाए गए हरियाणा वासी मैक्सिको के रास्ते अवैध रूप से अमेरिका गए थे, जिसके चलते इनके विरूद्ध अमेरिका में केस भी चल रहे थे। अब अमेरिका सरकार ने नीतिगत फैसला लेते हुए हरियाणा के 76 लोगों को डिपोर्ट किया ।
हरियाणा व पंजाब के यह लोग दो दिन पहले अमृतसर हवाई अड्डे पर उतरे थे। वहां से इन्हें पंचकूला लाया गया। विदेश से लौटने वाले सभी नागरिकों के सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से कुछ यात्री सरकारी एकांतवास केंद्र में हैं तो कुछ प्राइवेट होटलों में बने एकांतवास केंद्रों में हैं। अमेरिका से आए यात्रियों में कैथल व करनाल के अधिक हैं। स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कहा कि सभी 76 यात्रियों के सैम्पल लिए गए थे। इनमें से 22 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। पॉजिटिव मिले यात्रियों को विशेष कोरोना अस्पतालों में दाखिल करवाया जाएगा।  विज ने विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वे सैम्पल रिपोर्ट की स्टडी करें। साथ ही, इन मरीजों के लक्षणों को लेकर भी रिपोर्ट तैयार करने को कहा गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *