22 जून इतिहास के पन्नों में

0

नेताजी ने की फारवर्ड ब्लॉक की स्थापनाः भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में कांग्रेस के भीतर नेताजी सुभाषचंद्र बोस के अध्यक्ष पद छोड़ने का निर्णय, अहम मोड़ माना जाता है। नेताजी ने 22 जून, 1939 को कांग्रेस के भीतर ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक का गठन किया।
दरअसल, महात्मा गांधी और कांग्रेस कार्यसमिति के विरोध के बावजूद नेताजी सुभाषचंद्र बोस पुनः कांग्रेस अध्यक्ष निर्वाचित हो गए। उसके बाद कांग्रेस कार्यसमिति के सभी सदस्यों ने इस्तीफा दे दिया। त्रिपुरा अधिवेशन के अपने अध्यक्षीय भाषण में उन्होंने कहा कि यूरोप में जल्द ही साम्राज्यवादी युद्ध शुरू होगा और इस अवसर पर अंग्रेजों को छह माह का अल्टीमेटम दिया जाना चाहिए। उनके इस प्रस्ताव का वर्किंग कमेटी के पूर्व सदस्यों ने विरोध किया। ऐसे में नेताजी सुभाषचंद्र बोस ने अनुभव किया कि प्रतिकूल परिस्थितियो में पद पर बने रहने का मतलब नहीं है। इसलिए उन्होंने अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया। उसके बाद उन्होंने कांग्रेस को जनता की स्वतंत्र होने की इच्छा, लोकतंत्र व क्रांति का प्रतीक बनाने के लिए कांग्रेस के भीतर ही फारवर्ड ब्लॉक के गठन की घोषणा की।
अन्य अहम घटनाएंः
1897ः चापेकर भाइयों, दामोदर और बालकृष्ण ने पुणे में एक ब्रिटिश अधिकारी को गोली मार दी।
1906ः स्वीडन ने राष्ट्रीय ध्वज अपनाया।
1941ः द्वितीय विश्वयुद्ध में जर्मनी ने सोवियत रूस पर हमला किया।
1986ः अर्जेंटीना के फुटबॉल खिलाड़ी माराडोना ने यादगार ‘हैंड ऑफ गॉड’ गोल किया। इसी की बदौलत इंग्लैंड के खिलाफ विश्वकप क्वार्टर फाइनल में अर्जेंटीना  इंग्लैंड को हराने में कामयाब रहा।
2009ः 21वीं सदी का सबसे लंबा सूर्यग्रहण भारत में दिखायी दिया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *