सैन्य मुख्यालय से हटाकर फील्ड में होगी 206 अधिकारियों की तैनाती

0

मौजूदा समय में सेना मुख्यालय में तकरीबन एक हजार सैन्य अधिकारियों की तैनाती है। सिंह ने यह फैसला बदलती परिस्थितियों और चुनौतियों को ध्यान में रखकर लिया।



नई दिल्ली, 21 अगस्त (हि.स.)। रक्षा मंत्रालय ने सेना मुख्यालय के पुनर्गठन के निर्णय के साथ ही यहां तैनात 206 अधिकारियों को फील्ड में भेजने का फैसला किया है, जिसमें तीन मेजर जनरल, आठ ब्रिगेडियर, नौ कर्नल तथा 186 लेफ्टिनेंट कर्नल व कर्नल शामिल हैं।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने बदलते हालात और चुनौतियों के मद्देजनर मंगलवार को सेना को चुस्त दुरुस्त रखने तथा उसके युद्ध कौशल व मारक क्षमता को और निखारने के लिए सेना मुख्यालय के पुनर्गठन  को मंजूरी दी है।

मौजूदा समय में सेना मुख्यालय में तकरीबन एक हजार सैन्य अधिकारियों की तैनाती है। सिंह ने यह फैसला बदलती परिस्थितियों और चुनौतियों को ध्यान में रखकर लिया।

इस फैसले के तहत आंतकरिक सतर्कता शाखा स्वतंत्र रूप से सेना प्रमुख के तहत काम करेगी। इसमें तीनों सेनाओं का प्रतिनिधित्व होगा। अभी यह काम अनेक एजेंसियों द्वारा किया जाता रहा है।

इसके साथ ही मानवाधिकारों से जुड़े मुद्दों पर विशेष ध्यान देते हुए सेना उप प्रमुख के तहत विशेष मानवाधिकार विभाग का गठन किया जाएगा, जिससे मानवाधिकार संधियों और मूल्यों को प्राथमिकता दी जा सकेगी।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *