‘रेस-4’ में विलेन के रोल में नजर आएंगे अभिनेता हर्षवर्धन राणे

0
saif

आने वाले दिनों में कई बहुप्रतीक्षित फिल्मों के सीक्वल दर्शकों के बीच दस्तक देने वाले हैं। इनमें से एक है सुपरहिट फ्रैंचाइजी ‘रेस’ का चौथा भाग, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। जब से ‘रेस 4’ के बनने की आधिकारिक घोषणा हुई है, तब से इसे लेकर कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। जहां एक तरफ सैफ अली खान की इस फ्रैंचाइजी में वापसी से प्रशंसक उत्साहित हैं, वहीं अब फिल्म के विलेन के नाम का भी खुलासा हो गया है, जिससे दर्शकों की उत्सुकता और बढ़ गई है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, ‘रेस 4’ के लिए निर्माताओं की विलेन की तलाश आखिरकार पूरी हो गई है, और इस भूमिका के लिए अभिनेता हर्षवर्धन राणे को चुन लिया गया है। पहले खबरें थीं कि इस किरदार के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा को अप्रोच किया गया था, लेकिन अब ताजा अपडेट के अनुसार, हर्षवर्धन राणे को इस दमदार भूमिका के लिए फाइनल कर लिया गया है। निर्माताओं और निर्देशक का मानना है कि हर्षवर्धन इस किरदार में पूरी तरह फिट बैठेंगे और फिल्म में उनके विलेन अवतार को दर्शक जरूर पसंद करेंगे।

फिल्म ‘हसीना दिलरुबा’ में हर्षवर्धन राणे के दमदार विलेन अवतार ने ‘रेस 4’ के निर्माताओं को खासा प्रभावित किया। यही वजह है कि उन्हें इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के खलनायक के रूप में चुना गया है। हालांकि, इस खबर की आधिकारिक पुष्टि अभी बाकी है, लेकिन इसके सामने आते ही हर्षवर्धन के फैंस काफी उत्साहित हो गए हैं। दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं कि वह ‘रेस 4’ में सैफ अली खान के साथ टकराते नजर आएं।

‘रेस 4’ में रकुल प्रीत सिंह की एंट्री हो चुकी है, और वह पहली बार पर्दे पर सैफ अली खान के साथ नजर आएंगी। पहली ‘रेस’ में सैफ के साथ अनिल कपूर, अक्षय खन्ना, बिपाशा बसु और कैटरीना कैफ थे, जबकि इसके सीक्वल में जॉन अब्राहम, दीपिका पादुकोण, जैकलीन फर्नांडिस और अमीषा पटेल ने अहम भूमिकाएं निभाईं। ‘रेस 3’ में सैफ की जगह सलमान खान को लाया गया था, लेकिन अब चौथे भाग में सैफ अली खान की धमाकेदार वापसी हो रही है, जिससे फैंस बेहद उत्साहित हैं।

हर्षवर्धन राणे महज 16 साल की उम्र में अभिनय के जुनून में घर से निकल पड़े थे और उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दौर में काफी संघर्ष किया। जब उनकी पहली फिल्म ‘सनम तेरी कसम’ रिलीज हुई थी, तो उन्होंने इससे बड़ी उम्मीदें लगाई थीं, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर खास प्रदर्शन नहीं कर पाई। हालांकि, जब यह फिल्म दोबारा री-रिलीज हुई, तो इसने जबरदस्त कमाई कर ली और भारतीय बॉक्स ऑफिस पर री-रिलीज पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों में से एक बन गई।-


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *