संत रविदास जयंती पर राष्ट्रपति  सहित कई नेताओं ने दी शुभकामनाएं

0
guru

नई दिल्ली, 12 फरवरी। देश में संत गुरु रविदास की जयंती मनाई जा रही है। राष्ट्रपति, भाजपा अध्यक्ष सहित कई दिग्गजों ने उन्हें याद किया है। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने समाज कल्याण के लिए किए गए उनके कार्यों का स्मरण किया।

राष्ट्रपति ने एक्स पोस्ट में लिखा, ”गुरु संत रविदास जयंती के शुभ अवसर पर मैं सभी देशवासियों को शुभकामनाएं देती हूं। संत रविदास ने मानवता को अपने जीवन का ध्येय बनाया। वे धर्म तथा जाति के भेदभाव को मिटाने और समाज में एकता लाने के लिए समर्पित रहे। आइए, हम गुरु दास जी की शिक्षा को अपनाएं और समृद्ध तथा विकसित राष्ट्र के निर्माण में निरंतर योगदान देते रहें।”

भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने ” ऐसा चाहूं राज मैं, जहां मिले सबन को अन्न। छोट-बड़ो सब सम बसें, रविदास रहे प्रसन्न। कर्म को सर्पवोरि मानकर सभी के उत्थान हेतु समाज में समानता का मार्ग दिखलाने वाले संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की जयंती पर उन्हें कोटिश: नमन करता हूँ। सामाजिक समरसता का संदेश देती उनकी शिक्षाएं आज भी एकता, सद्भावना व चरित्र निर्माण हेतु सर्वथा अनुकरणीय हैं।”

सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री डॉ वीरेंद्र कुमार ने एक्स पोस्ट में कहा, ”करम बंधन में बन्ध रहियो, फल की ना तज्जियो आस। कर्म मानुष का धर्म है, सत् भाखै रविदास।। सामाजिक समानता के लिए जीवनपर्यंत कार्य करने वाले संत शिरोमणि गुरु रविदास जी की पावन जयंती पर सादर नमन तथा हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। न्याय,समानता और सेवा पर आधारित आप की अनुकरणीय शिक्षा हर युग में प्रेरित करती रहेगी।”

गुरु रविदास जयंती के अवसर पर देशबंधु गुप्ता रोड, करोल बाग में शाम चार बजे भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा गुरु रविदास विश्राम धाम मंदिर ट्रस्ट में पूजा-अर्चना करेंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *