प्रयागराज महाकुम्भ में 115 दिन के प्रवास के बाद श्रीपंच दशनाम अखाड़ा ने प्रस्थान किया : श्रीमहंत नारायण गिरी
महाकुम्भ नगर, 07 फरवरी। श्री पंच दशनाम अखाड़ा शुकवार को महाकुम्भ से रामापुर के लिए प्रस्थान कर गया। दो दिन तक अखाड़े के सभी पदाधिकारी व साधु-संत रामापुर में ही निवास करेंगे। 9 फरवरी को सभी काशी के लिए रवाना हो जाएंगे। जहां 40 दिन का प्रवास रहेगा। यह जानकारी शुक्रवार को श्री दूधेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज ने दी।
उन्होंने बताया कि रमता पंच के चारों श्रीमहंतों श्रीमहंत दुत पुरी महाराज, श्रीमहंत निरंजन भारती महाराज, श्रीमहंत मोहन गिरि महाराज व श्रीमहंत रामचंद्र गिरि महाराज ने देवताओं को उठाया और उन्हें रामापुर में ले जाकर स्थापित किया। दो दिन तक सभी साधु-संन्यासियों का निवास रामापुर में होगा और 9 फरवरी को सभी साधु-संत 40 दिन के प्रवास हेतु काशी के लिए रवाना हो जाएंगे, जहां मोहनपुर चौक पर साधु-संतों द्वारा स्वागत किया जाएगा।
महाराज श्री ने बताया कि काशी में भी शाही सवारी निकेलगी। 26 फरवरी को महाशिवरात्रि पर्व पर अखाड़े की ओर से जुलूस-शोभा यात्रा निकाली जाएगी और भगवान विश्वनाथ का दर्शन-पूजन किया जाएगा। होली पर्व पर मणिकर्णिका घाट पर होली खेलने के बाद ही सभी साधु-संत अपने मंदिर, मठ, आश्रम आदि के लिए रवाना होंगे।
उन्होंने बताया कि जूना अखाड़े के चुनाव भी काशी में ही होंगे। जूना अखाड़े के अंतरराष्ट्रीय संरक्षक व अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के महामंत्री श्रीमहंत हरि गिरि महाराज व्यवस्था बनाने के लिए काशी रवाना हो गए हैं। जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय सभापति श्रीमहंत प्रेम गिरि महाराज, श्री दूधेश्वर मंदिर के पीठाधीश्वर व जूना अखाड़ा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज, श्रीमहंत महेश पुरी महाराज, श्रीमहंत शैलेंद्र गिरि महाराज, महंत शिवानंद सरस्वती महाराज, महंत गिरिशानंद गिरि महाराज श्रीमहंत तीर्थ गिरि महाराज समेत रमता पंच के सभी श्रीमहंत, महंत, कोतवाल, थानापति समेत सभी अन्य पदाधिकारी व साधु-संत भी 9 फरवरी को काशी के लिए प्रस्थान कर जाएंगे।
उन्होंने बताया कि अखाड़े ने प्रयागराज महाकुम्भ में 16 अक्टूबर को प्रवेश किया था। 115 दिन के प्रवास के बाद शुक्रवार को अभिजीत मुहूर्त में देवताओं को उठाकर रामापुर में स्थापित किया गया। इसी के साथ श्री पंच दशनाम अखाड़ा प्रयागराज महाकुम्भ में प्रस्थान कर गया। श्री दूधेश्वर नाथ महादेव मठ मंदिर द्वारा सेक्टर 20 संगम लोअर मार्ग पर शास्त्री ब्रिज के नीचे कुम्भ मेला क्षेत्र में लगाए गए श्री दूधेश्वर नाथ महादेव कुम्भ मेला शिविर 12 फरवरी तक लगा रहेगा।