चंदौली : ट्रेलर और बस की टक्कर में दो महिलाओं की मौत, 10 से अधिक घायल
चंदौली,05 फरवरी। जनपद के अलीनगर थाना क्षेत्र के जंसो की मड़ई गांव के समीप हाइवे पर तेज रफ्तार ट्रेलर ने यात्रियों से भरी मिनी बस में पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बस में सवार दो महिलाओं की मौत हो गई। वहीं, दस से अधिक यात्री घायल हो गए। मंगलवार देर रात हुए हादसे की जानकारी पाते ही पुलिस अफसर मौके पर पहुंच गए। सभी घायलों को आनन—फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया गया। सूचना पाकर मृतक और घायलों के परिजन भी अस्पताल के लिए रवाना हो गए। बताया गया कि बस में सवार यात्री बिहार से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे थे।
बिहार की राजधानी पटना के कदम कुआं थाना क्षेत्र के महुआटोली से 26 लोग मंगलवार शाम मिनी बस (टेंपो ट्रैवलर बस )से प्रयागराज के लिए निकले। देर रात बस जनपद चंदौली अलीनगर थाना क्षेत्र के जनसों की मड़ई गांव के समीप हाइवे पर पहुंची तो चालक ने वहां चाय पीने के लिए वाहन को रोका। इसी दौरान अचानक पीछे से आए ट्रेलर वाहन ने बस में टक्कर मार दी।
टक्कर लगते ही बस अनियंत्रित होकर पलट गई। बस के पलटते ही उसमें सवार यात्री दब गए। चीख पुकार सुनकर आसपास के ग्रामीण जुटे और पुलिस को सूचना देकर घायलों को बस से किसी तरह निकालना शुरू किया। तब तक पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। सभी घायलों को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाया गया। जहां दो महिलाओं प्रिया मोदी(35) और कविता मोदी (33)को मृत घोषित कर दिया गया।
अन्य घायलों मे कनक केसरी 42 वर्ष, गोपी कुमार 45वर्ष, आलोक मोदी 38वर्ष, कृष्णा 65 वर्ष,रूबी गोयल 10 वर्ष, रचना गोयल 31वर्ष , मेनका गोयल 45 वर्ष , रमेश मित्तल 53 वर्ष, प्रेम मित्तल 50 वर्ष, अनिल कुमार अग्रवाल 52वर्ष का अस्पताल में इलाज चल रहा है। इसमें कनक केसरी और आलोक मोदी की हालत गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया। स्थानीय अफसरों के अनुसार हादसे में दो महिलाओं की मृत्यु हो गई है। ट्रेलर ट्रक के चालक को हिरासत में लिया गया है। घायलों के परिजनों को भी सूचना दे दी गई है।