कांग्रेस ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को नजरंदाज किया : केशव प्रसाद मौर्य

0
6332555c8b5445bdd60577cf20e2d44e_1278770325

लखनऊ :भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला है। केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि कांग्रेस ने सिर्फ़ सत्ता के लिए बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के विचारों और उनके संघर्ष को नजरअंदाज किया, बल्कि दलितों, पिछड़ों और वंचितों की आवाज़ को दबाने का काम भी किया।

उप मुख्यमंत्री ने एक्स पर लिखा कि बाबा साहेब ने संविधान के माध्यम से वंचित वर्ग को ताकत दी, लेकिन कांग्रेस ने हमेशा उनके योगदान को भुलाकर झूठी राजनीति की। गृहमंत्री अमित शाह के बयान को तोड़-मरोड़कर पेश करने से कांग्रेस की असली सच्चाई नहीं छुपेगी। अब जनता जाग चुकी है। कांग्रेस मुक्त भारत निश्चित है।

विदित हो कि इन दिनों कांग्रेस पार्टी गृहमंत्री अमित शाह का इस्तीफा मांग रही है। भाजपा का कहना है कि कांग्रेस अमित शाह के बयान को तोड़ मरोड़कर पेश कर रही है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *