देर रात पुलिस विभाग में आईपीएस अफसराें का तबादला, रायपुर एसपी बने लाल उम्मेद सिंह

0
cd10dc7ae2bb8a25c9f138490a5171b1_1255775454 (1)

रायपुर : छत्तीसगढ़ सरकार ने पुलिस विभाग में गुरुवार की देर रात चार आईपीएस अफसराें का तबादला किया है। लाल उमेद सिंह को रायपुर एसपी बनाया गया है, वहीं रायपुर एसपी संतोष सिंह को सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय में पदस्थ किया गया है।

इसके अलावा एसपी कोरिया आईपीएस सूरज सिंह परिहार को 14 वीं बटालियन बालोद भेजा गया है। वहीं आईपीएस रवि कुर्रे को कोरिया का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है।

जारी आदेश में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी हरीश राठौर को एसपी सीएम सिक्योरिटी बनाया गया है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *