दुनिया के विशेषज्ञ और निवेशक भारत में निवेश को लेकर उत्साहित हैं : प्रधानमंत्री

0
b3347b698fd8be048528162927a90787_374211218

नई दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज राजस्थान की राजधानी जयपुर के प्रदर्शनी एवं सम्मेलन केंद्र (जेईसीसी) में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 का उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने उद्घाटन समारोह में कहा कि आज दुनिया भर के विशेषज्ञ और निवेशक भारत में निवेश करने को लेकर उत्साहित है।

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि रिफॉर्म, परफॉर्म और ट्रांसफॉर्म के मंत्र पर चलते हुए भारत ने जो विकास किया है वो हर क्षेत्र में नजर आ रहा है।आजादी के बाद, सात दशक में भारत, दुनिया की 11वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन पाया था, जबकि पिछले 10 वर्ष में भारत 11वीं अर्थव्यवस्था से दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।

उन्होंने कहा कि भारत की सफलता लोकतंत्र, जनसांख्यिकी, डिजिटल डेटा और वितरण की वास्तविक शक्ति को प्रदर्शित करती है। वर्तमान सदी को तकनीक और डेटा की सदी बताते हुए उन्होंने कहा कि भारत ने यह दिखाया है कि डिजिटल प्रौद्योगिकी के लोकतंत्रीकरण से हर क्षेत्र और वर्ग को किस प्रकार लाभ पहुंच रहा है। भारत की यूपीआई और डीबीटी योजना सहित ऐसे कई प्लेटफॉर्म डिजिटल बुनियादी ढांचे की ताकत दिखाते हैं।

प्रधानमंत्री मोदी ने राजस्थान की भाजपा सरकार को शानदार आयोजन के लिए बधाई देते हुए कहा कि राजस्थान अपने कुशल कार्यबल और बढ़ते बाजार के कारण निवेश के लिए एक प्रमुख गंतव्य के रूप में उभर रहा है।

पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि आजादी के बाद की सरकारों की प्राथमिकता न देश का विकास था और न ही देश की विरासत और इसका नुकसान राजस्थान उठा चुका है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार विकास के साथ-साथ विरासत के मंत्र पर काम कर रही है और इसका बहुत बड़ा लाभ राजस्थान को मिल रहा है।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *