इस्लामाबाद में बवाल से भारत के स्टैंड पर लगी मुहर , पीसीबी की उड़ी नींद !

0
हाइब्रिड मॉडल पर अकड़ दिखा रहा था पीसीबी

 

पाकिस्तान के हाथ से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी छिनने का खतरा मंडराने लगा है । जिस तरह से वहां एक के बाद एक हिंसक घटनाएं हो रही है उसका सीधा असर चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर पड़ सकता है । इस्लामाबाद में तीन दिनों तक अराजकता की जैसी स्थिति बनी रही और इमरान खान के हजारों के समर्थकों और सुरक्षा बलों के बीच हिंसक टकराव चला, उससे पाकिस्तान की सरकार ही नहीं बल्कि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड की भी नींद उड़ गई है । हिंसा की वजह से श्रीलंका ने अपनी ए टीम का पाकिस्तान दौरा रद्द कर दिया है और अब चैंपियंस ट्रॉफी के आयोजन पर भी तलवार लटकती दिख रही है । आगामी शुक्रवार को होने वाली इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की बैठक में पाकिस्तान के मौजूदा हालात पर भी चर्चा होगी ।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *