यूट्यूबर सौरभ जोशी से लाॅरेंस बिश्नोई गैंग ने मांगी दाे करोड़ की रंगदारी

0
c4ca4238a0b923820dcc509a6f75849b_2001144904

हल्द्वानी : नगर के यूट्यूबर सौरभ जोशी को लाॅरेंस बिश्नोई गैंग ने पत्र भेजकर रंगदारी के नाम पर दो करोड़ रुपये मांगे हैं। पत्र में पांच दिन में पैसा देने और पुलिस के पास जाने पर घर के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी गई है। पुलिस नक सौरभ जोशी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया है।

ओलिविया रामपुर रोड हल्द्वानी निवासी यूट्यूब सौरभ जोशी ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि उसे एक धमकी भरा पत्र प्राप्त हुआ है। इस पत्र में दाे कराेड़ की रंगदारी मांगी गई है। अन्यथा उसके परिजनाें काे जान से मारने की धमकी दी गई है। सौरभ ने पुलिस को दी तहरीर में कहा है कि वह बहुत भयभीत है। उधर पुलिस ने सौरभ की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

साैरभ काे मिले पत्र में लिखा है, नमस्ते सौरव, जोशी मैं करन बिश्नोई लाॅरेंस बिश्नोई गैंग से हूं। यह पत्र आपको एक महत्वपूर्ण सूचना देने के लिए भेजा जा रहा है। हमारे बॉस लाॅरेंस बिश्नोई ने आपको हमारी गैंग को दो करोड़ रुपये नकद देने का आदेश दिया है। यदि आप नकद राशि नहीं देते है तो आपको या आपके परिवार के किसी भी सदस्य को मारने का आदेश दिया गया है। पत्र में लिखा है कि हम पांच दिन तक आपके जवाब का इंतजार करेंगे। यदि आपने कोई भी जवाब नही दिया या फिर पुलिस में शिकायत करने की कोशिश की या इस बात को अपने परिवार के अलावा किसी अन्य व्यक्ति से साझा किया तो आपके परिवार से एक सदस्य कम हो जाएगा। हम आपके जवाब का इंतजार करेंगे और दुआ करेंगे कि आप सही फैसला लें, क्योकिं एक भी गलत कदम आपके परिवार की जान ले सकता है। यदि आपको हमसे बात करनी हो तो हम आपको हमारा इंस्टाग्राम आईडी देरहे हैं।


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *