प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नाइजीरिया पहुंचे, राजधानी अबुजा में भव्य स्वागत, सौंपी गई ‘शहर की चाबी’

0
8318b97873bd1798f1945d6d145dfcec_398691459

अबुजा : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रविवार को नाइजीरिया की राजधानी अबुजा पहुंचे जहां उनका भव्य स्वागात हुआ। नाइजीरिया के लोगों के विश्वास और सम्मान के प्रतीक अबुजा ‘शहर की चाबी’ प्रधानमंत्री को भेंट की गई। प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर साझा। किए गए पोस्ट में गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए आभार व्यक्त करते हुए लिखा कि मेरी कामना है कि यह यात्रा हमारे देशों के बीच द्विपक्षीय मित्रता को और मजबूत बनाए।

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को अपनी तीन देशों की यात्रा के पहले चरण में नाइजीरिया के अबुजा शहर पहुंचे। जहां मंत्री न्येसोम एज़ेनवो वाइक ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी भरा स्वागत किया। 17 सालों में नाइजीरिया की यात्रा करने वाले पहले भारतीय बने प्रधानमंत्री मोदी के अबुजा एयरपोर्ट पहुंचने पर वहां के भारतीय मूल के नागरिकों में खासा उत्साह देखने को मिला। भारतीय मूल के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी भरा स्वागत किया। बड़ी संख्या में ऐसे लोग थे जो तिरंगा हाथ में थामे ‘भारत माता की जय’ के नारे लगा रहे थे। मोदी ने सभी का अभिनंदन स्वीकार किया।p

इससे पहले नाइजीरिया के राष्ट्रपति बोला अहमद टीनूबू ने भी एक्स पोस्ट कर लिया- मैं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का नाइजीरिया की पहली यात्रा पर स्वागत करने के लिए उत्सुक हूं, जो 2007 के बाद से किसी भारतीय प्रधानमंत्री की हमारे प्यारे देश की पहली यात्रा भी है। हमारी द्विपक्षीय चर्चाओं में दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी का विस्तार करने और महत्वपूर्ण क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने की कोशिश की जाएगी।

प्रधानमंत्री मोदी शनिवार को नई दिल्ली से तीन देशों की यात्रा पर रवाना हुए। वे 17 नवंबर से 21 नवंबर तक नाइजीरिया, ब्राजील और गुयाना की यात्रा पर हैं। प्रधानमंत्री मोदी 18 से 19 नवंबर तक होने वाले 19वें जी20 शिखर सम्मेलन के लिए ब्राजील जाएंगे। तीन देशों की यात्रा के आखिरी चरण में प्रधानमंत्री मोदी गुयाना जाएंगे, जहां वे पांच दशकों में देश का दौरा करने वाले पहले भारतीय प्रधानमंत्री के रूप में इतिहास रचेंगे। अपनी यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी गुयाना की संसद को भी संबोधित करेंगे और 185 साल पहले गुयाना में प्रवास करने वाले भारतीय प्रवासियों को श्रद्धांजलि देंगे।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *