झांसी मेडिकल कालेज के बच्चा वार्ड में आग से हाहाकार, झुलसने से 10 नवजातों की मौत

0
झांसी मेडिकल कॉलेज के बच्चा वार्ड में आग 2

झांसी :  उत्तर प्रदेश के झांसी के महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज के नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में रात को लगी आग से हाहाकार मचा हुआ है। इस हादसे में केंद्र में भर्ती नवजात शिशुओं में से 10 की झुलसने से मौत हो गई है। इनमें सात की पहचान हो चुकी है। पीड़ित परिवारों की मदद से बाकी तीन बच्चों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। घटना के दौरान खिड़की तोड़कर 37 बच्चों को बाहर सुरक्षित निकाला गया ।

हादसा देर रात करीब 10 बजकर 45 मिनट पर हुआ । बताया जाता है कि अस्पताल के नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी।  घटना के बाद से सरकारी महकमे में हड़कंप मचा हुआ है । मंडलायुक्त और डीआईजी के नेतृत्व में मामले की जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 12 घंटे में इसकी रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए हैं।

इस बीच प्रदेश के उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक घटनास्थल पर जायजा लेने यहां पहुंचे । ब्रजेश पाठक ने कहा कि नवजात शिशुओं की मौत दुर्भाग्यपूर्ण है। हर पहलू से जांच कराई जा रही है। पहली जांच प्रशासनिक स्तर पर होगी। इसे स्वास्थ्य विभाग करेगा।

दूसरी जांच पुलिस प्रशासन करेगा। अग्निशमन विभाग की टीम भी इसमें शामिल होगी। इसके अलावा मजिस्ट्रेट जांच के निर्देश भी दिए गए हैं। जांच में अगर कोई चूक पाई जाती है, तो जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। सरकार बच्चों के परिजनों के साथ है।

उप मुख्यमंत्री पाठक ने कहा कि फरवरी में यहां अग्नि सुरक्षा ऑडिट किया गया था। जून में मॉक ड्रिल भी की गई थी। यह घटना कैसे हुई और क्यों हुई, जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस बारे में कुछ कहा जा सकता है। सात नवजात शिशुओं के शवों की पहचान कर ली गई है, तीन की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

मेडिकल कॉलेज पहुंचे जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया उपस्थित मेडिकल कॉलेज के कर्मचारियों के अनुसार 10 बच्चों की मौत की पुष्टि हुई है। नवजात शिशु गहन चिकित्सा केंद्र में कुल 54 बच्चे भर्ती थे। आग संभवतः शॉर्ट सर्किट के कारण लगी। जो बच्चे अंदर की ओर भर्ती थे उन्हें बचाने में कठिनाई हुई। बाहर की ओर भर्ती बच्चों को सुरक्षित निकाल लिया गया।

 


प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *