अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘भागम भाग’ का बनेगा सीक्वल

0
0519d725b99370f47a92cedae9a8c40a_518214908

अक्षय कुमार, परेश रावल और गोविंदा की फिल्म ‘भागम भाग’ याद हाेगी सभी फिल्म प्रेमियाें काे। वर्ष 2006 में रिलीज हुई इस फिल्म ने दर्शकों को खूब हंसाया। फिल्म का निर्देशन प्रियदर्शन ने किया था। सोशल मीडिया पर फिल्म के कई मीम्स वायरल हुए। तीनों के कॉमेडी सीन आज भी धमाल मचा रहे हैं। अब इस फिल्म के सीक्वल की चर्चा हो रही है। फिल्म के सीक्वल के लिए फैंस काफी उत्सुक हैं।

अक्षय कुमार, गोविंदा और परेश रावल की तिकाड़ी एक बार फिर पर्दे पर आ रही हैं। ‘भागम भाग अगेन’ इस वक्त चर्चा में है। रिपोर्ट के मुताबिक, सरिता अश्विन वर्दे ने भागम एपिसोड के राइट्स खरीद लिए हैं। फिल्म का निर्माण शेमारू एंटरटेनमेंट के साथ मिलकर किया जाएगा। हेरा फेरी और भागम भाग फ्रेंचाइजी में अक्षय कुमार का होना पहले ही तय हो चुका है। लेखकों की एक नई टीम स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। इसलिए जल्द ही फिल्म के सीक्वल की घोषणा की जाएगी।

अक्षय कुमार हाल ही में कॉमेडी ड्रामा ‘खेल खेल में’ में नजर आए थे। इसके अलावा वह अपनी ‘वेलकम टू जंगल’, ‘भूत बंगला’ में भी नजर आएंगे। फैंस इन दोनों फिल्मों का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। ‘भागम पार्ट 2’ अगले साल के अंत तक या 2026 में रिलीज होने की संभावना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *